• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 97 children gets ill in Mandla after eating pani puri
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2022 (12:01 IST)

हाट बाजार में खाई थी दूषित पानी-पूरी, 97 बच्चे बीमार

हाट बाजार में खाई थी दूषित पानी-पूरी, 97 बच्चे बीमार - 97 children gets ill in Mandla after eating pani puri
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के सिंगारपुर ग्राम पंचायत में लगे हाट बाजार में दूषित पानी-पूरी खाने के बाद 97 बच्चे बीमार पड़ गए।
 
मंडला जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. के आर शाक्य ने बताया कि शनिवार की रात जिला अस्पताल में एक के बाद एक 97 बच्चों को भर्ती कराया गया। इन सभी बच्चों ने सिंगारपुर हाट बाजार में लगी एक दुकान से फुलकियां खाई थीं। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और निगरानी में है।
 
शाक्य ने बताया कि हाट बाजार लगने के कारण सिंगारपुर के अलावा आसपास के 8 से 10 गांव के बच्चे अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंचे थे और पानी-पूरी की एक ही दुकान होने के कारण सभी ने उसकी दुकान से पानी-पूरी खाई थीं। सिंगारपुर जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर है।
 
उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को लगभग 7:30 बजे बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की और उल्टियां करने लगे। पहले तो कुछ बच्चों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन जब बीमार बच्चों की तादाद तेजी से बढ़ने लगी तो बीमार बच्चों को सीधे जिला अस्पताल लाया गया।
 
पुलिस ने पानी-पूरी बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में ले लिया है और खाद्य पदार्थ के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तान से घुसा ड्रोन, पुलिस ने मार गिराया