सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 9 people including main accused of stone pelting in Guna arrested
Last Updated : रविवार, 13 अप्रैल 2025 (13:29 IST)

पथराव के मुख्‍य आरोपी समेत 9 गिरफ्तार, गुना में आज कैसे हैं हालात?

9 people including main accused of stone pelting in Guna arrested
Guna news in hindi : मध्यप्रदेश के गुना शहर में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद आज शहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस ने हिंसा मामले में एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी विक्की खान समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कर्नलगंज इलाके में एक मस्जिद के पास शनिवार शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर हुई जब दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के अनुसार, पथराव में संलिप्त लोगों में से आठ-नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोप तय किए जाएंगे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
हिंसाग्रस्त क्षेत्र में नहीं थी जुलूस की अनुमति : घटना उस समय हुई जब जुलूस एक मस्जिद के सामने से गुजर रहा था। गुना के जिलाधिकारी किशोर कन्याल ने बताया कि कुछ संवाद की कमी हुई जिसके कारण दोनों समूह आमने-सामने आ गए और फिर पथराव की स्थिति बन गई। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी।

हालांकि, आयोजकों में से एक रंजीत खटीक ने कहा कि प्रशासन कह रहा है कि कोई अनुमति नहीं थी लेकिन मेरे पास अनुमति के सभी सबूत हैं। उन्होंने दावा किया कि जब कुछ लड़कों ने जय श्री राम के जय नारे लगाए तो पथराव किया गया जबकि दूसरा समूह इसके जवाब में अल्लाहू अकबर कहने लगा।
पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि जुलूस पर पथराव की सूचना शनिवार शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर मिली जब दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। टेकरी धाम में तैनात पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया था। एक स्थानीय पार्षद की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 4-5 लोगों को नामजद किया गया है जबकि 15-20 अन्य अज्ञात हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta