सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By WD

सांसद के 'पुत्रमोह' से नाराज राहुल गांधी...

सांसद के ''पुत्रमोह'' से नाराज राहुल गांधी... -
FILE
भोपाल। अजित बौरासी के लिए सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने जिस तरीके से टिकट हथियाया है, उसे लेकर पाटी उपाध्यक्ष राहुल गांधी बेहद नाराज हैं। सांसद की इस साजिश की शिकायत सोनिया गांधी को भी की गई है।

अजित, प्रेमचंद गुड़्ड के पुत्र हैं। इसे लेकर राहुल ने प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश से मामले की रिपोर्ट मांगी है तथा प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया से मोहन ने इस संबंध में जानकारी मांगी है।

रिपोर्ट में बी-फॉर्म को लेकर किए दांव-पेंच की हकीकत भेजी जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ पार्टी आलाकमान को अजित ने पत्र लिखकर पूछा है कि प्रक्रिया के तहत डमी प्रत्याशी को बाद में नामांकन वापस लेना होता है अत: क्या नामांकन वापस लूं? हालांकि आलाकमान से इसकी मंजूरी मिलने के आसार कम हैं, क्योंकि ऐसा करने पर कांग्रेस की एक सीट से दावेदारी ही खत्म हो जाएगी।

अगले पेज पर क्या था पूरा मामला...


FILE
आलोट विधानसभा सीट पर सांसद प्रेमचंद गुड्डू अपने बेटे अजित बौरासी को ‍कांग्रेस से टिकट दिलवाना चाहते थे। इसमें गुड्डू ने नाटकीय तरीके से अपने बेटे को प्रत्याशी बना दिया।

कांग्रेस की ओर से इस सीट पर कमल पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया था। पार्टी में फार्म बी में स्थानापन्न प्रत्याशी के रूप में अजित बौरासी का नाम जुड़ा था।

कमल परमार का फार्म निरस्त हो गया और अजीत बौरासी को पार्टी का प्रत्याशी मान लिया गया, लेकिन अभी तक कांग्रेस का चुनाव चिन्ह जारी नहीं हुआ है।

यह तो चिन्ह आवंटन पर ही पता चल पाएगा कि अजित बोरासी को कांग्रेस का टिकट मिलता है या वे निर्दलीय चुनाव में लड़ते हैं। (वेबदुनिया चुनाव डेस्क)