महू से कैलाश विजयवर्गीय, राऊ से पटवारी जीते
इंदौर। मध्यप्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के निवर्तमान उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नजदीकी महू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 12216 वोट से परास्त कर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने लगातार छह बार विधानसभा चुनाव जीतकर अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम किया। वहीं दूसरी ओर राऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जीतू पटवारी ने चुनावी जीत हासिल की।बेहद कश्मकश वाले चुनावी मुकाबले में विजयवर्गीय ने 89848 वोट हासिल किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी दरबार को 77632 मतों से संतोष करना पड़ा। वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में भी विजयवर्गीय और दरबार महू क्षेत्र में आमने-सामने थे। इन चुनावों में विजयवर्गीय ने दरबार को 9791 मतों से पटखनी दी थी।इससे पहले, विजयवर्गीय इंदौर जिले की अलग-अलग सीटों से वर्ष 1990,1993,1998 और 2003 में लगातार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। वे अपने तीन दशक लम्बे सियासी करियर में अब तक एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारे हैं।सूत्रों ने बताया कि विजयवर्गीय इस बार विधानसभा चुनावों में महू की जगह इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 से मैदान में उतरना चाह रहे थे, लेकिन भाजपा आलाकमान ने उन्हें दोबारा महू से चुनाव लड़ने का आदेश दिया था।* इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के सुदर्शन गुप्ता ने जीत हासिल की। उन्होंने 99558 मत प्राप्त किए जबकि कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए कमलेश खंडेलवाल को 45382 मत मिले, जबकि कांग्रेस को 37595 मत मिले। * रमेश मेंदोला ने 91017 वोटों से छोटू शुक्ला को हराया।* इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 से उषा ठाकुर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता वर्तमान विधायक अश्विन जोशी को हराया। उषा ठाकुर को 69334 मत और अश्विन जोशी को 55016 मत मिले।* इंदौर 4 में मालिनी गौड़ ने कांग्रेस के सुरेश मिंडा को 33823 वोटों से हराया। * इंदौर 5 में महेंद्र हार्डिया ने पंकज संघवी को हराया। महेंद्र हार्डिया को 106111 मत और पंकज संघवी को 91611 मत मिले। * राऊ विधानसभा में कांग्रेस के जीतू पटवारी और बीजेपी के जीतू जीराती में कड़ा मुकाबला था। जीतू जिराती पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष हैं और पटवारी पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं। जीतू पटवारी ने 18559 वोटों से हराया। * सांवेर में कांग्रेस के वर्तमान विधायक तुलसी सिलावट को बीजेपी के राजेश सोनकर ने 17583 मतों से हराया। * देपालपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को बीजेपी के मनोज पटेल ने 30197 मतों से हराया। (भाषा)