सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 18 नवंबर 2013 (15:59 IST)

मप्र में होंगे सबसे अधिक युवा उम्मीदवार

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2013
भोपाल। मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 2583 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। इनमें से सबसे अधिक 833 उम्मीदवार 31-40 आयु वर्ग के हैं।

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार इसके बाद के क्रम में 41-50 आयु वर्ग के 770, 25-30 आयु वर्ग के 321, 51-60 वर्ग के 178 तथा 71 वर्ष से अधिक आयु के 24 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। भोपाल मध्य से चुनाव लड़ रहे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के रामलाल उर्फ महात्मा त्यागी की उम्र 84 वर्ष है, जो 2583 उम्मीदवारों में सबसे अधिक है।

उल्लेखनीय है कि 2,383 पुरुष उम्मीदवार तथा 200 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। (भाषा)