मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 26 अक्टूबर 2013 (19:36 IST)

मप्र में अब तक ढाई करोड़ रुपए जब्त

मप्र में अब तक ढाई करोड़ रुपए जब्त -
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से करवाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय के साथ ही धन की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और प्रदेश में अब तक लगभग ढाई करोड़ रुपए नकद जब्त किए जा चुके हैं।

निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को दतिया जिले के थाना गौराघाट के सामने वाहनों की जांच के दौरान हरियाणा की एक कार की तलाशी लेने पर 32 लाख रुपए बरामद किए गए।

वाहन में 5 व्यक्ति सवार थे, जो हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के निवासी हैं। इन लोगों ने बताया कि यह राशि इंदरगढ़ थाने के मैंथाना गांव में जमीन खरीदने के लिए ले जाई जा रही थी।

पुलिस ने घटना की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित दूसरे लोगों को दे दी है। घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)