सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By भाषा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : वेबसाइट पर दिखेगा प्रत्याशियों का शपथ पत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : वेबसाइट पर दिखेगा प्रत्याशियों का शपथ पत्र -
FILE
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के आईटी निदेशक वीएन शुक्ला ने दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया में उम्मीदवारों द्वारा दिए जा रहे शपथ-पत्रों में दी गई जानकारी को वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों को संबंधित सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयदीप गोविंद एवं अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव भी मौजूद थे।

प्रशिक्षण में बताया गया कि सॉफ्टवेयर में शपथ-पत्र को प्रदर्शित किए जाने के लिए व्यवस्था की गई है। इसमें उम्मीदवार द्वारा दिए गए शपथ-पत्र में उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, चल-अचल संपत्ति का विवरण एवं अन्य जानकारी के लिए पृथक लिंक दिया गया है। उन्होंने समस्त उम्मीदवारों के शपथ-पत्रों की जानकारी को एकरूपता के लिए सॉफ्टवेयर के माध्यम से वेबसाइट पर अपलोड किए जाने को कहा है। (भाषा)