सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By WD

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : टिकट नहीं मिला तो खुदकुशी की

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : टिकट नहीं मिला तो खुदकुशी की -
FILE
आगर। आगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से व्यथित जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नरसिंह मालवीय ने गुरुवार को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम मेघनाथ निपानिया निवासी नरसिंह मालवीय (43) को गंभीर अवस्था में गांव के मेघनाथ मंदिर परिसर में मिले।

उन्होंने सल्फास की गोली खा ली थी। उन्हें आगर में प्रथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा के कट्टर समर्थकों में शुमार मालवीय पिछले कई सालों से क्षेत्र में सक्रिय थे और आगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार थे।

आगर से इस बार इंदौर के मधु गहलोत को कांग्रेस का टिकट दिया गया है। कांग्रेस सांसद वर्मा ने मालवीय के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगर से सबसे योग्य उम्मीदवार होते।

उनकी दो दिन पूर्व ही फोन पर उनसे बात हुई थी और टिकट नहीं मिलने से वे अवसाद में थे। आगर से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि टिकट नहीं मिलने से मालवीय काफी परेशान थे और इसी के चलते उन्होंने सल्फास खाकर आत्महत्या की है। (भाषा)