सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 21 नवंबर 2013 (16:35 IST)

भाजपा विकास के नाम पर विजयी होगी-अरुण जेटली

भाजपा विकास के नाम पर विजयी होगी-अरुण जेटली -
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश में किसी प्रकार की सत्ता विरोधी लहर होने से इंकार करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने गुरुवार को यहां कहा कि भाजपा ने वर्ष 2003 का चुनाव सरकार विरोधी लहर के चलते जीता था जबकि इस बार भाजपा मतदाताओं से विकास के नाम पर वोट मांग रही है और इसमें उसे विजय मिलेगी।

जेटली ने गुरुवार को यहां चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा उसके 10 साल के कार्यकाल के दौरान कोई विकास कार्य नहीं किए जाने से सत्ता विरोधी लहर थी जिसका फायदा भाजपा को मिला था लेकिन इस बार सरकार द्वारा 10 सालों में विकास कार्य किए जाने से किसी प्रकार की सत्ता विरोधी लहर नहीं है और भाजपा सकारात्मक एजेंडा के तहत मत मांग रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों के बल पर इस प्रदेश को बीमारु राज्यों की श्रेणी से बाहर निकालकर विकासशील राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मप्र में देने लायक अब कुछ बचा नहीं है।

मध्यप्रदेश में एक दर्जन से अधिक मंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के संबंध में पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि मात्र शिकायत किए जाने से किसी के खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं माने जा सकते हैं।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा मिजोरम को छोड़कर शेष चारों राज्यों मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त कर लोकसभा चुनाव में विजय का मार्ग प्रशस्त करेगी। (भाषा)