Last Modified: भोपाल ,
शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (14:33 IST)
बल रवाना, 27 कंपनियां मतगणना तक रहेंगी
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश के बाहर से बुलाए गए अर्धसैनिक बलों सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ एवं नगर सेना के जवानों को चुनाव ड्यूटी के पश्चात अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जा चुका है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 552 कंपनियों को बुलाया गया था।
प्रदेश में कुल 27 कंपनियां मतगणना के लिए 8 दिसंबर तक ईवीएम ड्यूटी के लिए रोक ली गई हैं जिनमें से 17 कंपनी सीआरपीएफ, 6 कंपनी सीआईएसएफ एवं 4 कंपनी बीएसएफ की हैं।
इन कंपनियों में एक कंपनी इंदौर एवं एक कंपनी बालाघाट में तैनात है तथा शेष में से आधी-आधी कंपनियां पूरे प्रदेश के अन्य जिलों में तैनात की गई हैं। मतगणना पश्चात इन कंपनियों को भी रवाना कर दिया जाएगा। (भाषा)