सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: ग्वालियर , गुरुवार, 14 नवंबर 2013 (21:43 IST)

मोदी व राहुल के बीच कोई तुलना नहीं-शिवराज

मोदी व राहुल के बीच कोई तुलना नहीं-शिवराज -
FILE
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी एक जननेता बन गए हैं जिनका व्यापक जन आधार है और मोदी तथा उनके प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी के बीच कोई तुलना नहीं है।

चौहान ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस की नीतियों के कारण देश में बने नकारात्मक माहौल के बरक्स भाजपा की नीतियां एवं विचारधारा और मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से पार्टी नीत राजग का सत्ता में आना सुनिश्चित होगा।

अगले आम चुनाव से संबंधित बहस के मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष के इर्द-गिर्द सिमटते जाने के बीच इस बारे में पूछे जाने पर 59 वर्षीय चौहान ने कहा क‍ि उनकी कोई तुलना नहीं है।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक जननेता हो गए हैं जिनका व्यापक समर्थन अधार है। यह एक तथ्य है। लेकिन कोई नहीं जानता कि राहुल गांधी किस दिशा में जा रहे हैं। मैं निराश हूं। मैं सोचता था कि चूंकि वे युवा हैं, वे अपनी पार्टी को कुछ दिशा देंगे।

दो बार से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर काबिज चौहान के राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। (भाषा)