सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By भाषा

मोदी ने क्यों नहीं दिया बुलेटप्रूफ मंच से भाषण...

मोदी ने क्यों नहीं दिया बुलेटप्रूफ मंच से भाषण... -
भोपाल। गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा खतरे के बावजूद सोमवार को यहां दशहरा मैदान पर आयोजित अपनी चुनावी सभा में बुलेटप्रूफ कांच लगे मंच का उपयोग नहीं किया और उन्होंने साधारण माइक लगे मंच से ही लोगों को संबोधित किया।
FILE

मोदी के संबोधन के लिए सुरक्षा अधिकारियों ने यहां एक बुलेटप्रूफ मंच का इंतजाम किया हुआ था, लेकिन उन्होंने बोलने के लिए साधारण माइक लगे मंच का ही उपयोग करना पसंद किया।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के लिए पार्टी हालांकि पटना रैली में हुए बम विस्फोटों के बाद से एसपीजी सुरक्षा की मांग करती रही है, मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उनके छतरपुर, सागर एवं गुना में भोपाल की तरह बुलेटप्रूफ कांच लगे मंच की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई थी।

अगले पन्ने पर...मोद‍ी की रैली में मैदान खाली...


भोपाल में तो जब मोदी सभा स्थल पर आए, तो दशहरा मैदान आधा से अधिक खाली नजर आ रहा था। इसी तरह गुना, जो कांग्रेस के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है, मोदी की सभा में उम्मीद से कम लोग मौजूद थे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि बुंदेलखण्ड अंचल के छतरपुर और सागर में जनता खासी संख्या में मोदी को सुनने के लिए आई थी। उन्होने कहा कि भोपाल में पार्टी नेताओं ने भीड़ जुटाने के लिए इसलिए भी प्रयास नहीं किए, क्योंकि उन्हें लगा कि मोदी को सुनने अपने-आप लोग आएंगे। (भाषा)