सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By WD

भोपाल में मोदी का फ्लॉप शो, नहीं जुटी भीड़...

भोपाल में मोदी का फ्लॉप शो, नहीं जुटी भीड़... -
भोपाल। बीजेपी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सभाओं में अब तक लोगों का खूब जमावड़ा हो रहा था। पटना में हुई जनसभा में एक तरफ बम धमाके हो रहे थे और दूसरी तरफ लोगों का जनसैलाब था। इसे मोदी का जादू ही कहेंगे कि लोग जान की परवाह किए बगैर मोदी को सुनने पहुंचे, लेकिन मध्यप्रदेश के भोपाल में इससे उलट नजारा दिखाई दिया।

FILE

भोपाल में मोदी को मुख्यमंत्री निवास पर एक घंटे अकेले बैठकर भीड़ का इंतजार करना पड़ा। टीटी नगर में शाम पांच मोदी की सभा होनी थी। मोदी छतरपुर, गुना के बाद भोपाल में तीसरी सभा करने वाले थे। मोदी एयरपोर्ट आधे घंटे देर से एयरपोर्ट पहुंचे। जब उन्हें यह बताया गया कि सभा में दो-ढाई हजार लोग हैं तो वे चौंक गए।

वे राष्ट्रीय महा‍सचिव अंनत कुमार के साथ सीएम हाउस चले गए। वहां कोई नहीं था। यहां तक मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह से लेकर बच्चे और परिवार का कोई सदस्य नहीं था। मोदी एक घंटे तक बैठे रहे और मोबाइल पर बात करते रहे।

भीड़ का इंतजार कर रहे मोदी को यह बताया गया कि जो छ:-सात हजार लोग हैं, वे भी अगर देरी की तो चले जाएंगे तो मोदी अपने काफिले के साथ वहां से रवाना हुए। भीड़ कम देखकर मोदी नाराज थे, लेकिन उन्होंने कुछ कहा नहीं।

बताया जाता ‍है कि किसी उम्मीदवार ने भीड़ इकट्ठी नहीं कि यह सोचकर कि मोदी का खुमार पूरे देश पर चढ़ा है और लोग यूं ही आ जाएंगे। मध्यप्रदेश भाजपा संगठन ने भी मोदी की सभा को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई थी।

इसे शिवराज और मोदी के बीच अघोषित दूरियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है कि क्योंकि शिवराज सिंह नहीं चाहते थे कि लोकसभा चुनाव के पहले मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया जाए। शिवराज का झुकाव आडवाणी की तरफ था। (एजेंसियां)