सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मध्य प्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: खंडवा (मप्र) , शनिवार, 16 नवंबर 2013 (19:02 IST)

भाजपा का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा-ज्योतिरादित्य सिंधिया

भाजपा का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा-ज्योतिरादित्य सिंधिया -
FILE
खंडवा (मप्र)। भाजपा द्वारा शनिवार को जारी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने विकास के नाम पर हर कदम पर लोगों के साथ छलावा किया है।

सिंधिया ने शनिवार को कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में नेपानगर एवं पंधाना में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के 10 साल का अराजकता के कार्यकाल में प्रदेश चौपट प्रदेश बनकर रह गया है।

उन्होंने कहा कि यह विधानसभा के चुनाव दलों की लडाई नहीं बल्कि इस प्रदेश की जनता के भविष्य का सवाल है।

उन्होंने आम जनता से कहा कि वे अपने विवादित बिजली के बिल संभालकर रखें, क्योंकि कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी विवादित बिलों को माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि किसानों का सहकारी बैकों से लिया गया 51 हजार रुपए तक का कर्ज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही माफ कर दिया जाएगा।

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वादों को निभाते हुए किसानों के 72 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर दिए थे लेकिन भाजपा ने झूठे आश्वासन देकर वोट तो ले लिए, परंतु किसानों के कर्ज माफी के अपने वायदे से मुकर गई।

भाजपा को किसान विरोधी पार्टी बताते हुए सिंधिया ने कहा कि उसने किसानों को हमेशा गुमराह किया है। प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति रसातल में चले जाने का आरोप लगाते हुए सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश जहां महिला अत्याचार के मामले में नंबर वन राज्य बन गया है वहीं बेटियों को 18 साल में लखपति बनाने का दावा करने वाली यह सरकार उनकी सुरक्षा की गारंटी तक नहीं दे पा रही है।

सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को भाजपा सरकार अपनी योजना बताकर जनता के साथ धोखा कर रही है और गांव में अंधेरा दूर करने के नाम पर चलाया जा रहा ‘अटल ज्योति अभियान’ बेमतलब बन गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जितना पैसा ‘अटल ज्योति अभियान’ के विज्ञापन पर खर्च किया गया वह यदि वास्तव में बिजली पर खर्च किया जाता तो प्रदेश का हर गांव रोशन हो जाता। (भाषा)