• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: भोपाल (वार्ता) , गुरुवार, 5 फ़रवरी 2009 (16:58 IST)

शालीन ने मप्र का नाम रोशन किया

नच बलिए-फोर का खिताब जीता

शालीन ने मप्र का नाम रोशन किया -
मध्यप्रदेश के जबलपुर के नवोदित टीवी कलाकार शालीन भनोत ने देश के एक निजी टेलीविजन के रियलिटी शो नच बलिए-फोर का खिताब जीतकर कला के क्षेत्र में एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

निजी टेलीविजन के धारावाहिकों में अपनी सशक्त अभिनय कला के माध्यम से प्रतिभावान टीवी अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना रहे भनोत को नृत्य कला अपनी माँ कथक नृत्यांगना श्रीमती सुनीता भनोत से विरासत में मिली है।

25 वर्षीय शालीन ने दिल्ली की दलजीत को जोड़ीदार बनाकर गत एक फरवरी को नच बलिए शो में देश की 14 चुनिंदा युवा जोड़ियों को मात देकर न केवल खिताब जीता है बल्कि 50 लाख रुपए नकद इनामी राशि तथा चमचमाती कार भी हासिल की है।

शालीन ने बताया कि नच बलिए में देश की चुनिंदा युवा जोड़ियों से मुकाबला होने के बावजूद उन्हें अपनी नृत्य प्रतिभा पर पूरा विश्वास होने से उन्होंने न केवल खिताब जीता बल्कि जज की भूमिका में शो में उपस्थित प्रसिद्घ फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर, अभिनेता अर्जुन रामपाल और ख्यातनाम नृत्य निर्देशिका फरहा खान की प्रशंसा भी हासिल की है।

देश के विभिन्न राज्यों के दर्शकों द्वारा उनकी जोड़ी को पसंद करने और उनके पक्ष में एसएमएस करने के कारण वे विजेता बने हैं। फिल्म प्यारे मोहन में छोटी-सी भूमिका कर चुके शालीन का कहना है कि इस सफलता से अब उन्हें वॉलीवुड में प्रवेश करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

उनका कहना है कि छोटे पर्दे के माध्यम से देश की जनता का मनोरंजन करने के बाद अब वे बड़े पर्दे पर जनता का प्यार पाना चाहते हैं। शालीन ने कहा कि फिल्मों में प्रभावी भूमिका मिलने पर वे इसमें काम करना पसंद करेंगे।

शालीन ने बताया कि माँ नर्मदा की असीम कृपा से जबलपुर की माटी में जन्मे कलाकारों ने देश में अपने-अपने क्षेत्र में विशेष मुकाम हासिल किया है। जबलपुर के नचिकेता स्कूल से स्कूली शिक्षा और यहीं के एक कॉलेज तथा मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले शालीन ने बताया कि माता सुनीता और पिता उद्यमी ब्रजमोहन भनोत के भरपूर प्रोत्साहन से वे अभिनय यात्रा को मेहनत और लगन से आगे बढ़ा रहे हैं।

उनका कहना है कि अभिनय हो अथवा अन्य किसी भी क्षेत्र में मेहनत और लगन के बगैर मंजिल नहीं मिलती है। किसी भी क्षेत्र में पहुँच का लाभ आंशिक रूप से मिलता है लेकिन अंततः प्रतिभा ही काम आती है।

शालीन ने बताया कि वे भविष्य में बॉलीवुड में सशक्त अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं हालाँकि उनका कहना है कि बॉलीवुड में युवा अभिनेताओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा है और इस प्रतिस्पर्धा में वही अभिनेता टिक सकता है जिसमें प्रतिभा हो। नच बलिए के माध्यम से उन्हें कथक टेब डांस, स्ट्रीट डांस, साल्सा इंडियन डांस और वेस्टर्न डांस सीखने का अवसर मिला है जो भविष्य में अभिनय में काफी मददगार होगा।

जबलपुर में 15 नवंबर 1983 को जन्मे शालीन 2004 में 18 वर्ष की आयु में मुंबई की व्यावसायिक यात्रा के बाद अचानक एम टीवी के रियलिटी शो रोडीस के प्रतिभागी बनने के साथ विजेता भी बन गए थे और इसके बाद उनकी अभिनय यात्रा प्रारंभ हो गई।

उन्होंने अगले वर्ष एक निजी टीवी के धारावाहिक सात फेरे में करन की सशक्त भूमिका अदा की। शालीन की असली पहचान छोटे पर्दे पर स्टार प्लस के धारावाहिक संगम में निगेटिव रोल में मदन की भूमिका को बखूबी निभाने से बनी है। शालीन स्टार प्लस के गृहस्थी धारावाहिक में मानस आहूजा की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उन्होंने धारावाहिक नागिन में दोहरी भूमिका कनिष्क एवं केशव, सोनी टीवी के कुलवधू में अग्नि तथा दूरदर्शन के एयर होस्टेज में प्रभावी अभिनय किया है।