Last Modified: भोपाल (भाषा) ,
शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (15:25 IST)
मंत्री की कार से वृद्धा की मौत
मध्यप्रदेश के श्रम, राजस्व एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) करणसिंह वर्मा की सरकारी कार की चपेट में आकर कल रात यहाँ एक वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
श्यामला हिल्स पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार वर्मा कल रात जब आगर से भोपाल लौट रहे थे तो जहाँगीराबाद की एक वृद्धा उनकी कार से टकरा गई। महिला का नाम सरिता वाजपेयी था।
वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहाँ स्थानीय रवीन्द्र भवन परिसर में लगा 'लोकरंग' मेला देखकर अपनी बहू सुनीता के साथ वापस लौट रही थीं। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मंत्री की कार जब्त कर उसके चालक सुनील पाल को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में विवेचना जारी है।