• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
  6. कैप्टन पुणतांबेकर का शव गृहनगर पहुँचा
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010 (14:03 IST)

कैप्टन पुणतांबेकर का शव गृहनगर पहुँचा

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में तीन दिन पहले भीषण बर्फीले तूफान के दौरान काल के गाल में समाए 17 जांबाज सैन्यकर्मियों में शामिल कैप्टन प्रतीक पुणतांबेकर का शव गुरुवार की सुबह उनके गृहनगर इंदौर पहुँचा।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कैप्टन पुणतांबेकर (26) का शव दिल्ली से एक निजी एयरलाइन की उड़ान से यहाँ पहुँचा।

उन्होंने बताया कि युवा सैन्य कर्मी के शव को उनके विज्ञान नगर स्थित घर में जनता के दर्शन के लिए रखा गया है। उनका आज दोपहर में शहर के रामबाग मुक्तिधाम में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल रात कैप्टन पुणतांबेकर के घर पहुँचे और सैन्य कर्मी के अवसान पर शोक में डूबे परिवारवालों को सांत्वना दी।

उत्तर कश्मीर के खिलनमर्ग में आठ फरवरी को हिमस्खलन में कैप्टन पुणतांबेकर समेत 17 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी। सैन्य कर्मी वहाँ शीतकालीन युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास कर रहे थे। (भाषा)