अब 8वीं तक के विद्यार्थियों को करेंगे 'दक्ष'!
प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग अब 8वीं तक के विद्यार्थियों को 'दक्ष' बनाएगा। दरअसल विभाग ने दक्षता संवर्धन प्रोग्राम को पाँचवीं से बढ़ाकर 8वीं तक लागू करने की तैयारी कर ली है। यह प्रोग्राम 8वीं तक अगले शिक्षा सत्र से लागू होगा।वर्तमान में दक्षता संवर्धन प्रोग्राम पाँचवी कक्षा तक ही लागू है। राज्य शिक्षा केंद्र ने समीक्षा के दौरान पाया है कि पहली से 8वीं कक्षा तक बच्चों का शिक्षा स्तर ठीक नहीं है। इस कारण अभी तक जो प्रोग्राम पाँचवीं तक लागू था, उसे 8वीं तक भी लागू करने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसमें पाँचवी तक के प्रोग्राम की तरह ही अब कक्षा 6 से 8 तक हर बच्चों की रिपोर्ट बनेगी। इसके अलावा स्कूल की ग्रेडिंग भी की जाएगी।निःशुल्क कोचिंग : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के छात्रों को पीईटी एवं पीएमटी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। राज्य शासन ने इसके लिए राजधानी समेत चारों महानगरों में कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला लिया है।