• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. NEYU leader radhe jat wants Madhya pradesh elections on 3 issues
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (13:02 IST)

किसानों ने छोड़ी नौकरी की उम्मीद, 3 मुद्दों पर चुनाव चाहते हैं NEYU नेता राधे जाट

radhe jat
Madhya Pradesh election news : नेशनल एजुकेटेड युथ विंग (NEYU) के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राधे जाट ने कहा कि 2023 के मध्य प्रदेश के चुनाव बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर होने चाहिए। रोजगार इतने कम हैं कि गांव के लोगों किसानों ने नौकरी की उम्मीद ही छोड़ दी है।
 
देवास जिले की हाटपिपलिया सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे जाट ने कहा कि किसान बताते हैं कि बच्चे शहरों से पढ़ाई करके लौट आए हैं और अब सब खेती पर ही निर्भर है क्योंकि इतना पढ़ने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती। खेती जो अब मजबूरी ज्यादा है। रियायत के नाम पर कई वादे हैं लेकिन फसल का सही दाम नहीं।
 
वे कहते हैं दोगुनी कमाई जुमला साबित हुआ जो सब भूल चुके हैं। गांव में बाप की कमर टूटी जा रही है बेरोजगार बच्चों को देखकर लेकिन सरकार है कि सुनती नहीं। इसलिए मैंने तय किया है कि अब गांव गांव जाकर लोगों से कहूंगा कि अबकी बार सही सरकार और सही विकास को चुनना है।
 
उन्होंने कहा कि माना कि सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती लेकिन कम से कम आर्थिक गतिविधियां तो बढ़ा ही सकती थी। लोग सशक्त होते आगे बढ़ते ऐसे मायूस नहीं। हाटपिपलिया में मध्यप्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट और उद्योग क्षेत्र जैसे कई वादे किए।  लेकिन ये सब बेमानी है। जमीन पर किसान बेहाल है और रोजगार के बारे में पूछते ही नौजवानों की आंखें जैसे नम होने लगती हैं। उन्हें याद आती है वो पढ़ाई लिखाई जो बेकार चली गई।
 
उन्होंने कहा कि गांव में जागरूकता बेहद जरूरी है और ये काम हर पढ़े लिखे नौजवान का है चाहे वह किसी भी विचारधारा से आता हो। मेरे साथ आइए अपने मुद्दे जनता को बताइए।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
CM शिवराज बोले, जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के पीछे कांग्रेस का हाथ