• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. enrolment of surendra patwa, rahul singh lodhi and ajay singh on hold
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2023 (09:31 IST)

सुरेंद्र पटवा समेत 3 दिग्गजों के फॉर्म होल्ड, कैलाश विजयवर्गीय पर भी जानकारी छिपाने का आरोप

सुरेंद्र पटवा समेत 3 दिग्गजों के फॉर्म होल्ड, कैलाश विजयवर्गीय पर भी जानकारी छिपाने का आरोप - enrolment of surendra patwa, rahul singh lodhi and ajay singh on hold
Madhya Pradesh election news : मध्यप्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिए हैं। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सुरेंद्र पटवा, राहुल लोधी और अजय सिंह के नामांकन होल्ड हो गए। तीनों का पक्ष सुनने के बाद ही इस पर फैसला होगा। इस बीच कांग्रेस ने इंदौर 1 से कांग्रेस उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के नामांकन पर भी आपत्ति ली है।

मध्य प्रदेश में अब तक 523 नामांकन रिजेक्ट कर दिए गए हैं जबकि 36 की जांच चल रही है। भोजपुर से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा, खरगापुर से भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी और चुरहट से अजय सिंह के नामांकन पर आपत्तियां आई है। तीनों को अपना पक्ष रखने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने आज बुलाया है। सुनवाई के बाद ही नामांकन पर अंतिम फैसला होगा।
 
पटवा पर आरोप है कि उन्होंने मुकदमें छुपाए और सजा के बारे में भी गलत जानकारी दी। वहीं राहुल सिंह लोधी के नामांकन पर कांग्रेस की चंदा सिंह गौर ने आपत्ति ली है। उन्होंने कहा कि राहुल लोधी को कोर्ट से सशर्त राहत मिली है। ऐसे में उन्हें चुनाव का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
 
वहीं भाजपा प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी का आरोप है कि अजय सिंह ने शपथ पत्र में खुद की और पत्नी की अचल संपत्ति गलत बताई है। इसके लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा निधार्रित प्रारूप का उपयोग नहीं किया गया है।
 
कहा जा रहा है कि अगर ये तीनों फॉर्म निरस्त हो जाते हैं तो भोजपुर और खरगापुर में कांग्रेस और चुरहट में भाजपा के लिए वॉकओवर की स्थिति होगी।
 
इधर कांग्रेस ने इंदौर 1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के नामांकन पर आपत्ति जताई है। उन पर पश्चिम बंगाल और दुर्ग के 2 आपराधिक प्रकरण की जानकारी छिपाने का आरोप है।
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश चुनाव में फिलिस्तीन की एंट्री, कांग्रेस की सभा में 2 मिनट का मौन