मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Congress may now have to face dissatisfaction on 4 seats
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (12:54 IST)

कांग्रेस को अब इन सीटों पर झेलना पड़ सकता है असंतोष

कांग्रेस को अब इन सीटों पर झेलना पड़ सकता है असंतोष - Congress may now have to face dissatisfaction on 4 seats
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश में टिकट वितरण को लेकर सामने आ रहे असंतोष के बीच कांग्रस ने बुधवार को 4 सीटों पर उम्मीदवारों के टिकट बदल दिए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी को अब उन लोगों के असंतोष का सामना करना पड़ सकता है, जिन प्रत्याशियों के टिकट बदले गए हैं। 
 
कांग्रेस ने जावरा सीट पर पहले हिम्मत श्रीमाल को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उनके स्थान पर वीरेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह बड़नगर सीट पर पहले कांग्रेस ने विधायक मुरली मोरवाल का टिकट काटकर राजेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद सोलंकी को बदलकर पार्टी ने एक बार फिर मोरवाल पर ही भरोसा जताया है। 
 
पार्टी ने पिपरिया (सुरक्षित) सीट से गुरचरण खरे के स्थान पर वीरेन्द्र बेलवंशी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं सुमावली से कुलदीप सिंह सिकरवार के स्थान पर अजब सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है। 
 
एक और सीट से बदल सकता है नाम : दूसरी ओर, माना जा रहा है कि आमला से भी कांग्रेस टिकट बदल सकती है। छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होते ही उन्होंने आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें यहां से उम्मीदवार बना सकती है। दावा किया जा रहा है कि अगर कांग्रेस निशा को उम्मीदवार नहीं बनाती है तो वे निदर्लीय चुनाव लड़ सकती है। 
 
मूल रूप से बालाघाट की रहने वाली निशा बांगरे राज्य प्रशासनिक सेवा की 2016 बैच की अफसर थी। यहां से कांग्रेस डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे को उम्मीदवार बना सकती है। निशा कांग्रेस से चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं और पार्टी ने उनके लिए टिकट होल्ड भी किया था। हालांकि पार्टी ने बाद में यहां से मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
कौन हैं निशा बांगरे, जिन्‍होंने नौकरी से दिया इस्‍तीफा, अब टिकट मिलेगा या नहीं?