• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. war of words between digvijay singh and shivraj singh chouhan regarding kanya puja on navami
Written By
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (17:43 IST)

कन्या पूजन को लेकर दिग्विजय की बयानबाजी, शिवराज सिंह ने दिया यह जवाब

कन्या पूजन को लेकर दिग्विजय की बयानबाजी, शिवराज सिंह ने दिया यह जवाब - war of words between digvijay singh and shivraj singh chouhan regarding kanya puja on navami
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों की पूजा करना सनातन धर्म का संस्कार है और वे इस कार्य को करते आए हैं और करते रहेंगे। चौहान ने यहां एक वीडियो संदेश के जरिए यह बात कही। चौहान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के उन्हें (मुख्यमंत्री को) लेकर दिए गए कथित बयान को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
चौहान ने कहा कि बेटियों की पूजा सनातन संस्कार है, लेकिन इसको लेकर भी 'नाटक नौटंकी' की बात की जा रही है। 
 
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सनातन और शिवराज का विरोध करते हुए कोई नेता इतने निचले स्तर पर पहुंच जाएगा कि उन्हें बेटियों के सम्मान से भी तकलीफ होने लगी है। 
 
उन्होंने कहा कि बेटियों का विरोध भी उस दिन किया गया, जब नवरात्रि के समापन के दिन पूरा देश उनकी पूजा कर रहा था।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बेटियों की पूजा प्रतिदिन की है और वे लगातार करते रहेंगे। बेटियों की पूजन के लिए नैतिक साहस और भारतीय संस्कार भी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बेटियों के खिलाफ अपमानजरक शब्दावली का उपयोग करने वाले क्या कभी बेटियों का सम्मान कर सकते हैं। 
 
उन्होंने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से मांग की कि वे बेटियों के संबंध में अपने रुख को साफ करें।
 
इसके बाद चौहान आज ही दशहरे के अवसर पर निवाड़ी जिले में स्थित भगवान राजा राम की नगरी ओरछा में पहुंचे और वहां दर्शनों के उपरांत चुनावी सभा को संबोधित किया। 
 
इस दौरान अपने संबोधन में चौहान ने फिर से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को घेरते हुए कहा कि बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है, लेकिन कांग्रेस नेता को यह पसंद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटियों की पूजा सिंह को 'नाटक नौटंकी' लगती है।
 
चौहान ने कहा कि वे न सिर्फ बेटियों की पूजा करते हैं, बल्कि उनके चरण भी पखारते हैं और उस पानी को अपने माथे पर लगाते हैं। 
 
भाजपा नेता ने इस चुनावी सभा में सभी से अनुरोध किया कि वे भाजपा को विजयी बनाएं। उन्होंने महिलाओं, बेटियों और बहनों के हित में भाजपा सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में भी विस्तार से बताया।
ये भी पढ़ें
MP Elections 2023 : 'क्या आप दिग्विजय सिंह को कभी गंभीरता से लेते हैं', ऐसा क्यों बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?