शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. congress announces 6 candidates in Indore in first list
Written By
Last Updated : रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (10:43 IST)

इंदौर जिले में कांग्रेस ने घोषित किए 6 उम्मीदवार, किसे मिला टिकट?

madhya pradesh election
Indore election news : मध्यप्रदेश में रविवार को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें इंदौर की 6 सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। 
इंदौर 1 से संजय शुक्ला, इंदौर 2 से चिंटू चौकसे, इंदौर 4 से राजा मंधवानी, देपालपुर से विशाल पटेल और सांवेर से रीना बौरासी को टिकट दिया है। राऊ से एक बार फिर जीतू पटवारी चुनाव मैदान में हैं। 
 
इंदौर 1 में कांग्रेस नेता संजय शुक्ला का मुकाबला दिग्गज भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय है तो इंदौर 2 में रमेश मेंदौला और चिंटू चौकसे के बीच चुनावी मुकाबला होगा। इंदौर 4 में भाजपा से मालिनी गौड़ और कांग्रेस से राजा मंधवानी चुनावी मैदान में है।
 
सांवेर में रीना बौरासी शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट को टक्कर देंगी। वहीं देपालपुर में कांग्रेस के विशाल पटेल की टक्कर भाजपा के मनोज पटेल से होगी। राऊ में एक बार फिर जीतू पटवारी का सामना भाजपा के मधु वर्मा से है। 
 
इंदौर 3 और इंदौर 5 में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
इसराइली हमले में हमास का एक और कमांडर ढेर (Live Updates)