शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Congress again stuck in Congress over Kamalnath CM face
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 24 मई 2023 (16:04 IST)

कमलनाथ के सीएम चेहरे को लेकर फिर फंसी कांग्रेस, भाजपा का तंज, पवन खेडा का बयान 10 जनपथ का साफ इशारा

कमलनाथ के सीएम चेहरे को लेकर फिर फंसी कांग्रेस, भाजपा का तंज, पवन खेडा का बयान 10 जनपथ का साफ इशारा - Congress again stuck in Congress over Kamalnath CM face
Madhya Pradesh Political News:मध्यप्रदेश में कमलनाथ के चेहरों को आगे आकर विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election 2023) में सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी कांग्रेस एक बार पशोपेश में फंस गई है। कांग्रेस अपने चुनावी कैंपेन में भले ही ‘एक बार फिर कमलनाथ सरकार’ का चुनावी स्लोगन जोर-शोर से इस्तेमाल कर रही है लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि पार्टी किसी चेहरे पर नहीं बल्कि मुददों के आधार पर  चुनाव  लड़ेगी।
 
भोपाल दौर पर आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने साफ कहा कि कांग्रेस प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव किसी चेहरे को सामने रखकर नहीं बल्कि मुद्दों पर लड़ेगी। पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिन मुद्दों को उठाया, पार्टी प्रदेश में उन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।

पवन खेड़ा ने साफ कहा कि कांग्रेस मुद्दों के आधार पर चुनाव में जीतकर आएगी। मीडिया ने जब चेहरे को लेकर सवाल किया तो पवन खेड़ा ने साफ कहा कि मुद्दों पर चुनाव होंगे न कि चेहरे पर।

कमलनाथ के CM  चेहरे को लेकर उठे चुके है सवाल?- पवन खेड़ा से  पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता भी  कमलनाथ के चेहरे पर सवाल उठा चुके है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह और अरूण यादव ने सवाल उठा दिए थे। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं है और चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पर फैसला होता है।

भाजपा ने कमलनाथ पर कसा तंज- कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरो को चल रही रस्साकशी को लेकर भाजपा ने तंज कसा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्वयंभू कमलनाथ खुद को भावी मुख्यमंत्री बता रहे थे जबकि पवन खेड़ा ने उस पर पानी फेर दिया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पवन खेड़ा का बयान कमलनाथ को 10 जनपथ का साफ इशारा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने जिस तरह राहुल गांधी से किसानों के दो लाख कर्जमाफी का झूठ बुलवाया और उनकी किरकिरी करवाई, इसे राहुल गांधी भूले नहीं होंगे।

 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश भाजपा में महामंथन का दौर, बड़े नेताओं की नाराजगी के बाद बड़े बदलाव की सुगबुगाहट