मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. AAP MLA candidate Chahat Pandey danced, video went viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (14:58 IST)

‘लड़का आंख मारे…’ AAP की विधायक कैंडिडेट चाहत पांडेय ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, किस सीट से लड़ रही हैं चुनाव?

chahat pandey
Photo: social media
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान खत्‍म हो गया है। 3 दिसंबर को सभी विधानसभा चुनावों के परिणाम आएंगे। बता दें कि कई टीवी कलाकार इस बार चुनावी मैदान में हैं। एक नाम टीवी एक्‍ट्रेस चाहत पांडेय का भी है।
आम आदमी पार्टी की नेत्री चाहत पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि चाहत पांडेय आम आदमी पार्टी की दमोह सीट उम्मीदवार हैं। वह एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं।
अब उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग ‘ओ लड़का आंख मारे’ पर ठुमका लगा रही हैं। आप की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली चाहत पांडेय इस वीडियो के जरिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इससे पहले भी आप नेत्री की कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। उनका यह डांस देखकर लोग कह रहे हें कि ऐसी विधायक प्रत्‍याशी हो तो वोट देने में कैसी शर्म।
इस वायरल वीडियो में चाहत ‘Simmba’ ‘फिल्म के गाने लड़का आंख मारे’ पर जमकर थिरक रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके ठुमके को खुब पसंद कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

किस सीट से है उम्‍मीदवार : दरअसल, चाहत पांडेय मध्यप्रदेश की दमोह सीट से आप की उम्मीदवार है। चाहत पांडेय का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में आप प्रत्याशी चाहत पांडेय सिंबा फिल्म के गाने ‘ओ लड़का आंख मारे’ जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। आप नेत्री चाहत के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खुब प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई चाहत के डांस मूव्स को पसंद करते हुए कुछ लिख रहा है तो कोई उनकी एक्सप्रेशन के बारे में बात कर रहा है। तो वहीं कुछ लोग उनकी इस वीडियो की आलोचना कर रहे हैं।

2016 में आई थी फिल्मों में: बता दें कि आम आदमी पार्टी की नेत्री चाहत पांडेय ने 2016 में पवित्र बंधन टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था। उन्हें राधाकृष्णण में राधा के मुख्य किरदार निभाने के लिए चुना गया था, हालांकि बाद में उनकी जगह मल्लिका सिंह को ले लिया गया। 2019 में एक्ट्रेस को हमारी बहू सिल्क में मुख्य भूमिका मिली। इसके बाद चाहत को दुर्गा-माता की छाया और नाथ जेवर या जंजीर जैसे शो में देखा गया। जिसके बाद चाहत ने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी ज्वाइन की। पार्टी ज्वाइन करने के बाद आप ने चाहत को मध्य प्रदेश के दमोह सीट से उम्मीदवार बनाया।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Rajasthan : राजस्थान में शनिवार को मतदान, कड़े प्रबंध, 1.70 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात