सामग्री : 2-3 अधपके केले, 1 बड़ा चम्मच शहद, आधा पपीता, 1 कप अँगूर साफ किए हुए, 1 मौसंबी, 1 अनार के दाने, 1 नारंगी, पाव चम्मच काला नमक, पाव चम्मच काला मिर्च पावडर।
सर्वप्रथम केले, पपीते को छोटे-छोटे पीसेस में काटकर रख लें। मौसंबी व नारंगी को छीलकर उनके भी पीसेस कर लें। अब एक बड़े बाउल में सभी सामग्री डाले।
विधि : सर्वप्रथम केले, पपीते को छोटे-छोटे पीसेस में काटकर रख लें। मौसंबी व नारंगी को छीलकर उनके भी पीसेस कर लें। अब एक बड़े बाउल में सभी सामग्री डाले।
ऊपर से शहद डालकर अच्छीतरह मिक्स करके उस पर काला नमक, काली मिर्च बुरका कर शहद-फ्रूट सलाद सर्व करें।