• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. लो कैलोरी फूड
  6. पपीता सलाद
Written By WD

पपीता सलाद

ऑइल फ्री व्यंजन
ND

सामग्री :
2 प्याले कच्चा पपीता (किसा हुआ), 1 टमाटर बारीक कटा हुआ, 2 बड़े चम्मच भुनी दरदरी मूँगफली,एक हरी मिर्च (बीज निकालकर बारीक काटी हुई) एक बड़ा चम्मच बारीक कटी धनिया पत्ती। नमक, चीनी, नींबू का रस, लाल मिर्च पावडर स्वादानुसार।

विधि :
पपीते को आधा मिनट स्टीम करें फिर छलनी से छानकर पानी निकाल दें। अब सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला कर ड्रेसिंग की सामग्री मिलाकर डालें और सलाद पेश करें।