• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम गुरु
  6. लव-मंत्र : नई-नई शादी, नया-नया प्यार
Written By WD

लव-मंत्र : नई-नई शादी, नया-नया प्यार

यादगार बनाएं शादी का पहला साल

शादी का पहला साल
ND
अरैंज मैरिज करने वालों के लिए शादी का शुरुआती साल किसी इम्तिहान से कम नहीं होता। एक ऐसा इंसान आपके साथ रूम शेयर करता है, जो कुछ महीनों पहले आपके लिए अजनबी था। ये एक साल यदि आपसी समझदारी और प्यार के बूते निकाल लिए जाएं तो आगे की राह आसान हो जाती है। यदि आप भी गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं तो जानिए कि इस एक साल को कैसे खुशनुमा और यादगार बनाया जा सकता है।

शादी के बाद लड़के और लड़की दोनों को ही एक बड़े बदलाव के दौर से गुजरना पड़ता है। पार्टनर के साथ तालमेल बनने में कुछ समय लगता है। हनीमून का समय बहुत तेजी से बीत जाता है और फिर शुरू होती है वास्तविक जिंदगी, जिसमें दोनों की भूमिकाएं काफी हद तक बदल जाती हैं। ऐसी स्थिति में कुछ तनाव और परेशानियां भी आती हैं, लेकिन समझदारी से इन पर काबू पाया जा सकता है। देखें शादी के बाद एक साल के समय किन बातों का ध्यान रखना होता है।

शादी का शुरुआती साल सफल वैवाहिक जीवन की मजबूत नींव बन सकता है बशर्ते पति-पत्नी में प्यार और बेहतर आपसी समझ हो। जानिए कैसे गुजारें शादी का पहला साल।

ND
सोच को बदलें
शादी के बाद पति का परिवार ही पत्नी का अपना हो जाता है। ऐसे में पत्नी को अपनी सोच को काफी बदलना पड़ सकता है। परिवार के हर सदस्य के प्रति उसकी भूमिका अहम होती है। पत्नी को पति के दोस्तों खास शुभचिंतकों के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए।

खर्च में कटौती
पति-पत्नी अपने खर्चों की एक लिस्ट तैयार करें। अच्छे आर्थिक भविष्य के लिए लाइफस्टाइल से जुड़े खर्चों में कटौती करनी चाहिए। बैंक की सावधि जमा योजनाओं में निवेश किया जा सकता है। ध्यान रखें आर्थिक मजबूती भी सफल शादी के लिए बहुत जरूरी है।

काउंसलिंग का सहारा
यदि पत्नी शादी के काफी समय बाद भी तालमेल नहीं बना पा रही तो गुस्सा होने के बजाय उसकी समस्या को भी समझें। उनसे जानने की कोशिश करें कि वह एडजस्ट क्यों नहीं हो पा रही। हो सके तो इसके लिए काउंसलिंग का सहारा भी ले सकते हैं।

उनका साथ दें
लड़कों को समझना होगा कि उनकी बैचलर लाइफ खत्म हो चुकी है। पहले की तरह दोस्तों से मिलना शादी के बाद संभव नहीं होता। दोस्तों से मिलना कम करना होगा। घर के माहौल में एडजस्ट करने की कोशिश कर रही पत्नी को आपके साथ की बेहद जरूरत है।

कम्यूनिकेशन बढ़ाएं
शादी के बाद लड़कियां अक्सर नए माहौल में एडजस्ट नहीं कर पाती हैं। नई जिम्मेदारियों के कारण लड़की कई बार अवसाद में आ जाती है। यदि आप घर के लोगों से एडजस्ट नहीं हो पा रहे तो आपको खुलकर परिवार के सामने अपनी बात रखनी चाहिए।

ND
क्या कहें
- मैं तुम्हें प्यार करती हूं/करता हूं।
- तुम बहुत सुंदर दिखते हो/दिखती हो।
- मैं तुम्हारी अच्छाइयों और गुणों को पहचानती हूं/पहचानता हूं।
- तुम एक असाधारण व्यक्तित्व हो।
- धन्यवाद!
- क्या तुम इस काम को करने में मदद कर सकते हो/सकती हो।
- मैं तुम्हारा शुक्रगुजार हूं।
- मुझे तुम्हारे साथ अधिक से अधिक समय बिताना पसंद है।
- तुम मेरे लिए सबकुछ हो।
- तुम बहत शक्तिशाली हो (पति के लिए)।
- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे तुम्हारा साथ मिला।
- मुझे तुम पर गर्व है।
- मैं तुम्हारी सभी बातें ध्यान से सुनती हूं/सुनता हूं।

क्या न कहें
- मैंने तुम्हें पहले भी कहा था।
- तुम बहुत आलसी हो।
- तुम मोटे हो/मोटी हो।
- तुम मोटे होते जा रहे हो/मोटी होती जा रही हो।
- तुम हमेशा ऐसा करते हो/करती हो।
- तुम ऐसा कभी नहीं करते/करती।
- तुम असफल व्यक्ति हो/महिला हो।
- तुम गलतियां क्यों करते हो/करती हो।
- तुम मेरी कभी नहीं सुनते।
- तुम पागल या मूर्ख हो।
- तुम सनकी हो।
- तुम गूंगे हो।
- मैं तुमसे नफरत करती हूं/करता हूं।
- मुझे नहीं मालूम मैंने तुमसे शादी क्यों की।
- तुम मेरी सहायता कभी नहीं करते/करतीं।
- तुम हमेशा टेलीविजन देखते रहते हो/देखती रहती हो।
- यह शादी मेरे गले की हड्डी बन गई है।
- तुम्हें मुझसे माफी मांगनी होगी।
- तुम्हारी तनख्वाह बहुत कम है।
- तुम बेढंगे हो/बेढंगी हो।
- तुम घर की सफाई कभी नहीं करते/करतीं।