आखिर कैसी महिलाएं पसंद है पुरुषों को
क्यों आकर्षित करती हैं मासूम महिलाएं
क्या पुरुषों को पसंद हैं रहस्यमयी महिलाएं
महिला हो या पुरुष सभी की स्वभाव के मुताबिक अपनी पसंद-नापसंद होती है। सामान्य तौर पर ज्यादा बोलने वाली, झगड़ालू या बेतरतीब तरीके से रहनेवाली महिलाओं को ज्यादातर पुरुष नापसंद करते हैं लेकिन कई बार किसी की एक अदा इस कदर दिल में घर कर जाती है कि उसके आगे सबकुछ नजरअंदाज कर दिया जाता है। आइए नजर डालते हैं महिलाओं से जुड़ी उन खास विशेषताओं पर, जो पुरुषों को बेहद पसंद आती हैं। पढ़ें अगले पेज पर : थोड़ी चंचल-थोड़ी नादान
मासूमियत और नादान व्यवहार
अक्सर पुरुषों को ऐसी महिलाएं बेहद लुभाती हैं जिनके व्यवहार में बच्चों जैसी मासूमियत और नादानी झलकती हो। दरअसल ऐसी महिलाएं हंसमुख, चंचल और तनाव से मुक्त रहती हैं और पुरुषों को इनके साथ मानसिक तौर पर हल्का और अच्छा महसूस होता है। इसलिए ज्यादातर पुरुष ऐसी महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं।