शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद (भाषा) , सोमवार, 18 मई 2009 (13:57 IST)

विकास के रास्ते पर चलता रहेगा गुजरात

विकास के रास्ते पर चलता रहेगा गुजरात -
लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीति में पूर्ण विराम नहीं होता और उनका प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा।

मोदी ने दिल्ली जाने के पहले अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कहा कि गुजरात विकास के रास्ते पर अपनी यात्रा जारी रखेगा। चुनाव में भाजपा और राजग की हार के बाद उनकी यह पहली प्रतिक्रिया थी।

मोदी ने इस बात के भी संकेत दिए कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और गुजरात को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएँगे।

मोदी ने कहा मैं संप्रग सरकार से भी कहूँगा कि वह विकास के रास्ते पर चलती रहे। मोदी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी लालकृष्ण आडवाणी के पक्ष में पूरे देश में धुआँधार प्रचार किया था।