पंद्रहवीं लोकसभा में राजस्थान से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी समेत सौलह नए चेहरे लोकसभा में अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सौलह नए चेहरों में डॉ. सीपी जोशी, जितेंद्रसिंह, हरीश चौधरी, लालचंद्र कटारिया, डॉ. ज्योति मिर्धा, महेश जोशी, रघुवीरसिंह मीणा, महादेवसिंह खंडेला, रतनसिंह, भरतराम मेघवाल, खिलाड़ीलाल बैरवा, इज्येराजसिंह, बद्री राम जाखड़, गोपालसिंह (कांग्रेस) और अर्जुन राम मेधवाल तथा देवजी पटेल (भाजपा) है। यह सभी सांसद पहली बार लोकसभा पहुँचे है।