कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक रविवार को
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने लोकसभा चुनाव परिणामों तथा आगे की रणनीति पर विचार के लिए पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति की रविवार को यहाँ बैठक बुलाई है।पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि इस बैठक में चुनाव परिणामों पर विचार किया जाएगा तथा पार्टी और सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन में फिर से विश्वास जताने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा।कार्यसमिति की बैठक में केंद्र में अगली सरकार के स्वरूप तथा उसमें सहयोगी दलों की भूमिका के बारे में भी विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है। चुनाव परिणामों से साफ है कि कांग्रेस को इस बार सरकार बनाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ेगी तथा वह अपने सहयोगियों की मदद से आसानी से सरकार बना लेगी।