शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल (भाषा) , सोमवार, 18 मई 2009 (16:21 IST)

एक लाख से अधिक मतों से जीत

एक लाख से अधिक मतों से जीत -
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए हाल में सम्पन्न चुनाव में छह उम्मीदवारों ने एक लाख से अधिक मतों से विजयश्री हासिल की है। इनमें भाजपा के चार और कांग्रेस के दो उम्मीदवार हैं।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार सुषमा स्वराज के नाम दर्ज हुआ। सबसे कम 2661 वोट से धार संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी विजयी रहे।

चुनाव मैदान में अपना परचम फहराने में महिला उम्मीदवार भी पीछे नहीं रही हैं। कुल 29 महिलाओं में से छह महिलाओं ने जीत हासिल की है।

प्रदेश के जिन उम्मीदवारों ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है, उनमें विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सुषमा स्वराज (3,89,844 मतों से), गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया (2,49,737 मतों से), सागर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के भूपेन्द्र सिंह (1,31,168 मतों से), छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलनाथ (1,21,220 मतों से), जबलपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह (1,06,003 मतों से) और मुरैना संसदीय क्षेत्र से भाजपा के नरेन्द्रसिंह तोमर (1,00,997 मतों से) शामिल हैं।