Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
शुक्रवार, 15 मई 2009 (18:22 IST)
अजीतसिंह मिले आडवाणी से
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजीतसिंह ने चुनाव बाद के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को भाजपा नेताओं से मुलाकात की।
अजीतसिंह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुँचे। उत्तरप्रदेश में रालोद का भाजपा से सीट बँटवारा समझौता है।
बैठक में जो अन्य नेता शामिल हैं उनमें भाजपा नेता अरुण जेटली, नजमा हेपतुल्ला, प्रकाश जावड़ेकर, चंदन मित्रा और पीवीएल नरसिंहराव प्रमुख हैं।
इनेलोद प्रमुख एवं राजग के साझेदार ओम प्रकाश चौटाला ने भी दिन में आडवाणी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।