• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By वार्ता
Last Modified: रायबरेली (वार्ता) , शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (14:58 IST)

मुकाबला अब गाँधी बनाम गाँधी

उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश में रायबरेली सीट से प्रत्याशी एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और पड़ोस की अमेठी सीट से कांग्रेस महासचिव और उनके पुत्र राहुल गाँधी में मुकाबला अब इस बात का है कि कौन ज्यादा बड़े अंतर से जीत हासिल करेगा।

दोनों संसदीय क्षेत्र में एक समानता यह है कि दोनों नेहरू-गाँधी परिवार की परम्परागत सीट है। अमेठी को दिवंगत संजय गाँधी और राजीव गाँधी ने अपनाया और उनकी विरासत को राहुल गाँधी ने आगे बढ़ाया, तो रायबरेली सीट पर फिरोज गाँधी, इंदिरा गाँधी, उनकी मामी शीला कौल, अरुण नेहरू के बाद अब सोनिया गाँधी इस विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। अमेठी में पिछले 23 अप्रैल को मतदान हो चुका है, जबकि रायबरेली में आगामी 30 अप्रैल को मतदान होना है।

अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गाँधी बढेरा पिछले दो चुनाव से कमान संभालती रही हैं। राहुल गाँधी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाकर उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने की हसरत पाले प्रियंका अब रायबरेली में उसी करिश्में की आस से आई हैं।

प्रियंका से अमेठी में यह सवाल भी उठाया गया कि वे अपनी माँ और भाई के लिए ही प्रचार करती हैं। दोनों की जीत में कोई शक नहीं, लेकिन किसका नाम वे गिनीज बुक में चाहती हैं। उनका जवाब था भाई राहुल का।