भाजपा के नेता नरेन्द्र मोदी होंगे
पन्द्रहवीं लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली शिकस्त के बाद पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी के राजनीति से संन्यास लेने की अटकलों के बीच पार्टी की दिल्ली इकाई ने शनिवार को घोषणा की कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अगले नेता होंगे।दिल्ली भाजपा प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष नंदकुमार गर्ग ने यहाँ यह बात कही। गर्ग ने कहा कि आडवाणी के बाद निश्चित तौर पर मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं की अगली पसंद होंगे। दिल्ली में लोकसभा चुनाव की रणनीति में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व विधायक गर्ग ने कहा कि मोदी जनता और कार्यकर्ताओं की स्वाभाविक पसंद हैं।हालाँकि अध्यक्ष ओमप्रकाश कोहली ने मोदी के अगले नेता संबंधी सवालों का सीधा उत्तर देने से बचते हुए कहा कि इसका निर्णय पार्टी के प्रमुख नेता लेंगे।उल्लेखनीय है कि आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की पराजय के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है, जिसे पार्टी ने अस्वीकार कर दिया।