• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

नई सरकार का गठन सोमवार तक

नई सरकार का गठन सोमवार तक -
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को इस्तीफा देंगे और उनके नेतृत्व में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया सोमवार तक पूरी होने की उम्मीद है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के साथ मनमोहन की उनके आवास पर मुलाकात के बाद कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सिंह और उनके कैबिनेट के अन्य सहयोगी रविवार को इस्तीफा देंगे।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संप्रग की बैठक होगी और सरकार गठन की पूरी प्रक्रिया दो दिन में पूरी हो जाएगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वे राहुल गाँधी को कैबिनेट में शामिल होने के लिए मनाएँगे। कांग्रेस के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के स्पष्ट संकेत मिलने के तुरंत बाद सबकी नजर दस जनपथ स्थित सोनिया के आवास पर टिक गई थी।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का वहाँ पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया। पार्टी के भारी संख्या में समर्थक उनके आवास के बाहर जीत का जश्न मनाते रहे।

केन्द्रीय मंत्री एके एंटनी, अर्जुन सिंह और कपिल सिब्बल, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उनके बेटे संदीप दीक्षित, सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, ऑस्कर फर्नांडीस और पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल सोनिया से मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रमुख थे।