मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Visually impaired voter casts vote for the first time
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2024 (16:01 IST)

Jharkhand: साहिबगंज में 92 वर्षीय दृष्टिबाधित मतदाता ने पहली बार डाला वोट

Jharkhand: साहिबगंज में 92 वर्षीय दृष्टिबाधित मतदाता ने पहली बार डाला वोट - Visually impaired voter casts vote for the first time
Lok Sabha Election 2024: झारखंड के साहिबगंज जिले में दृष्टिबाधित (Visually impaired) मतदाता खलील अंसारी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (LS Election 2024) के दौरान पहली बार वोट डाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राजमहल संसदीय क्षेत्र के बड़खोरी गांव के अंसारी ने मंडरो के सरकारी स्कूल की बूथ संख्या-10 पर मतदान किया।

 
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने 5 अप्रैल को मंडरो के मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान 92 वर्षीय अंसारी का नाम मतदाता सूची से गायब पाया। जब कुमार ने अंसारी से पूछा कि क्या वह पंजीकृत मतदाता हैं, तो अंसारी ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी मतदान नहीं किया, क्योंकि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था। इसके बाद कुमार ने अधिकारियों को तुरंत अंसारी का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। वोट डालने के बाद अंसारी ने कहा कि मैंने पहली बार वोट डाला और मैं खुश हूं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अफसरों को खुल्लमखुल्ला धमका रहे हैं अमित शाह, जयराम रमेश का बड़ा आरोप