देश बनाने और बिगाड़ने वालों के बीच फर्क पहचानना होगा : राहुल गांधी
Rahul Gandhi made this claim regarding BJP : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि देश इस समय निर्णायक मोड़ पर खड़ा है और ऐसे में हर वर्ग को देश बनाने और देश बिगाड़ने वालों के बीच का फर्क पहचानना होगा। राहुल ने कहा, आपका भविष्य आपके हाथों में है, सोचिए, समझिए और सही फैसला कीजिए।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, देश इस वक्त निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। हर वर्ग को देश बनाने और देश बिगाड़ने वालों के बीच का फर्क पहचानना होगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का मतलब : युवाओं की पहली नौकरी पक्की, किसानों को एमएसपी की गारंटी, हर गरीब महिला लखपति, श्रमिक को न्यूनतम 400 रुपए प्रतिदिन, जातिगत गिनती और आर्थिक सर्वे और सुरक्षित संविधान एवं नागरिक के अधिकार है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा का मतलब बेरोज़गारी पक्की, किसानों पर कर्ज़ का बोझ, असुरक्षित और अधिकार विहीन महिलाएं, मजबूर और बेबस मज़दूर, वंचितों के साथ भेदभाव और शोषण, तानाशाही और दिखावे का लोकतंत्र है। राहुल गांधी ने कहा, आपका भविष्य आपके हाथों में है, सोचिए, समझिए और सही फैसला कीजिए। (भाषा) Edited By : Chetan Gour नई दिल्ली