गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Prime Minister Narendra Modi will address the election rally in Balaghat, Madhya Pradesh
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (07:00 IST)

MP Election : 3 दिन में PM मोदी का आज दूसरा मप्र दौरा, बालाघाट में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

MP Election : 3 दिन में PM मोदी का आज दूसरा मप्र दौरा, बालाघाट में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित - Prime Minister Narendra Modi will address the election rally in Balaghat, Madhya Pradesh
PM Modi will address the election rally in Balaghat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। पिछले 3 दिन में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा दौरा होगा।
रविवार को जबलपुर में किया था रोड शो का नेतृत्व : भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। नेता ने बताया कि बालाघाट में प्रधानमंत्री की सभा दोपहर करीब दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। पिछले 3 दिन में मध्य प्रदेश में मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। भाजपा के स्टार प्रचारक ने रविवार को जबलपुर में एक रोड शो का नेतृत्व किया था।
लोकसभा की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। ये निर्वाचन क्षेत्र महाकौशल और विंध्य क्षेत्रों में फैले हुए हैं। बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी, कांग्रेस के सम्राट सारस्वत और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कंकर मुंजारे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
भाजपा ने वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों में से 28 पर जीत हासिल की थी। छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी जिस पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
लिव इन पार्टनर की हत्या कर अलमारी में छुपाया शव