• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress reaches EC against PM Modi, complains about Muslim League's statement
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (16:52 IST)

PM मोदी के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, मुस्लिम लीग वाले बयान की शिकायत की

कांग्रेस ने दर्ज करवाई 6 शिकायतें

modi and kharge
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने मुस्लिम लीग वाले बयान की शिकायत दर्ज करवाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा था कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखती है।
 
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा की ओर से दिए गए बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से की है। नवादा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस द्वारा हाल में जारी घोषणापत्र में 'तुष्टिकरण की राजनीति' की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते सप्ताह अजमेर और सहारनपुर की रैलियों में कहा था, 'कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है। 
 
कांग्रेस को आज भी देश के लोगों की जरूरत से कोई लेना देना नहीं है।' इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस अब ज्यादा बची नहीं है, लेकिन जो भी है, उसमें वामपंथियों का कब्जा है। 
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि 'मेरे साथियों सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा, गुरदीप सप्पल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है और 6 शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनमें से 2 शिकायतें तो खुद पीएम मोदी के खिलाफ दी हैं।' 
 
रमेश ने लिखा कि 'यह समय है, जब चुनाव आयोग को दिखाना चाहिए कि वह स्वतंत्र है। उसे चुनाव में सभी दलों को मुकाबले के लिए समान अवसर प्रदान करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि अपनी संवैधानिक स्वायत्तता चुनाव आयोग दिखाएगा।
उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से हर मंच पर बात रखेंगे। वहीं सलमान खुर्शीद ने कहा कि पीएम के भाषण सुनकर हमें बड़ा कष्ट हुआ। उन्होंने हमारे घोषणा पत्र के बारे में जो कहा है, वह गलत है। हमें इससे दुख पहुंचा। 
 
आप किसी भी दल से बात कर सकते हैं। उनकी नीतियों पर तर्क कर सकते हैं और सवाल उठा सकते हैं। लेकिन देश की आजादी में हिस्सा लेने वाली एक पार्टी पर इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Sikkim Elections : मुख्यमंत्री तमांग ने की विपक्षी एसडीएफ की आलोचना, जानिए क्‍या है कारण...