• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. PM Modi attacks SP in ghosi
Last Modified: रविवार, 26 मई 2024 (14:12 IST)

PM मोदी बोले, सपा की साजिश का शिकार हुआ पूर्वांचल, ऐसे लोगों को सजा देना

modi in ghosi
PM Modi in ghosi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के घोसी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सपा ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, आपके घरों में आग लगाई, आपकी जमीनों पर कब्जा किया, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है। ALSO READ: मिर्जापुर में PM मोदी बोले, 4 जून को बड़ा मंगल, फिर बनेगी मोदी सरकार
 
उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के परिवार ने, उनके परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया था। अभाव, गरीबी और लाचारी का क्षेत्र बना दिया था, लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है। 7 साल से पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है और इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है। घोसी, बलिया और सलेमपुर सिर्फ MP नहीं, बल्कि देश का PM चुन रहे हैं।
 
पीएम मोदी ने कहा कि यहां जो फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, उन्हें सपा का 2012 का घोषणा पत्र शायद याद नहीं होगा।  2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा है, जैसे बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों को आरक्षण दिया, वैसा ही आरक्षण मुसलमानों को दिया जाएगा। ये संविधान की भावना के खिलाफ है, लेकिन इंडी वालों को इसकी कोई परवाह नहीं।
 
उन्होंने कहा ‍कि सपा- कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है। वो चाहते हैं कि सभी जाति आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए। उन्हें इससे ये फायदा होगा कि जब समाज के लोग एकजूट नहीं रहेंगे और आपस में लड़ेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान हट जाएगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान ये मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं, लेकिन 500 साल बाद हमारी सभ्यता, हमारी आस्था का इतना बड़ा पल आया, तो ये राम मंदिर को गालियां देने लगे, उसमें खोट ढूंढने लगे। ये लोग राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हुए। ये लोग लगातार दबाव बना रहे हैं, जैसे शाहबानो का फैसला पलटा, वैसे ही राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा जाए।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल का पीएम मोदी पर आरोप, 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ, हिमाचल को नहीं दिए 9,000 करोड़