पीएम मोदी का पलटवार, रेगिस्तान में भी कोई नहीं रहता, क्या उसे भी दे दोगे?
कच्चातीवु मामले पर करौली में पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस से सवाल
PM Modi on kachchatheevu : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के करौल में कच्चातीवु पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि रेगिस्तान में भी कोई नहीं रहता तो क्या इसे भी दे दोगे?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास के एक द्वीप, कच्चातीवु, को श्रीलंका को दे दिया था। इस देशविरोधी कुकृत्य को कांग्रेस बेशर्मी से जायज ठहरा रही है। कल ही कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा है कि कच्चातीवु पर कोई रहता है क्या। रहता नहीं है तो क्या दे दोगे? ऐसे होती है देशसेवा? ये है इनकी मानसिकता। इनके लिए देश का खाली हिस्सा सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि कल को ये राजस्थान की खाली जमीन देखकर भी यही कहेंगे कि दे दो किसी को। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ इतिहास ही खतरनाक नहीं है बल्कि इरादे भी खतरनाक हैं।
उल्लेखनीय है कि कच्चातीवु द्वीप को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कच्चातीवु द्वीप पर कोई रहता है क्या, मैं पूछना चाहता हूं।
Edited by : Nrapendra Gupta