कंगना को सद्बुद्धि दे भगवान राम, पप्पू और बीफ वाले बयान पर घमासान
विक्रमादित्य बोले- आपदा में गायब थीं कंगना
Kangana Ranaut vs Vikramaditya Singh : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। कंगना को लेकर बयानबाजी लगातार हो रही हैं। इस बीच खबरें हैं कि कांग्रेस प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कंगना के खिलाफ खड़ कर सकती है।
कंगना को लेकर कांग्रेस नेता लगातार बयनाबाजी कर रहे हैं। विक्रमादित्य ने कंगना के एक बयान को लेकर भगवान राम उन्हें जल्द सदबुद्धि दें। वे क्या खाती हैं और मुंबई में क्या पीती हैं। हिमाचल की जनता को इससे कुछ लेना-देना नहीं है। न ही यह हिमाचल के मुद्दे हैं।
खाने-पीने की बजाय कंगना मुद्दों पर बात करें तो बेहतर रहेगा। विक्रमादित्य ने कहा कि मनाली की जनसभा में कंगना ने जिस भाषा शैली का प्रयोग किया है वह हिमाचल की संस्कृति नहीं है।
अब तक देवभूमि में ऐसी शब्दावली का प्रयोग नहीं हुआ है। इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो शेयर कर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा मनाली में आई थी। मनाली में अपना घर बताने वाली कंगना कांग्रेस को कोसने के बजाय उस पर बात करती तो बेहतर होता। कंगना ने विवादित बयान दिया था
बताया था छोटा पप्पू : कंगना ने रविवार को मनाली में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में कहा था कि मुझे टिकट मिला है तब से कांग्रेस मुझे बदनाम करने में लगी है। उन्होंने कहा कि रजवाड़ों से निपटना मुझे अच्छी तरह से आता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ा पप्पू है और हिमाचल में छोटा पप्पू।
कंगना ने कहा कि ऐसे राजा बेटे उन्हें मुंबई में भी मिले लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने फिल्मों में हीरो ही खत्म कर दिए।
उन्होंने कहा कि एक पप्पू मुंबई में भी था। उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने उनका घर तोड़ा और जेल में डालने की धमकी भी दी लेकिन मैंने हार नहीं मानी। कंगना ने गौमांस को लेकर बयानबाजी की थी। इनपुट भाषा