रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. congress candidate new list jaipur seat sunil sharma pratap singh khachariyavas ticket
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 24 मार्च 2024 (22:11 IST)

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की एक और लिस्ट, 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, जयपुर सीट पर उम्मीदवार बदला

प्रतिभा धानोकर चंद्रपुर से उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की एक और लिस्ट, 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, जयपुर सीट पर उम्मीदवार बदला - congress candidate new list jaipur seat sunil sharma pratap singh khachariyavas ticket
congress candidate new list : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इसमें तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा सीट से घोषित उम्मीदवार सुनील शर्मा को हटाकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारने की घोषणा की। नए चेहरे सुनील शर्मा को लेकर विवाद के बाद यह फैसला लिया गया। शर्मा कांग्रेस को निशाना बनाने वाले 'जयपुर डायलॉग' के साथ कथित जुड़ाव को लेकर विवाद में थे। कांग्रेस ने दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है। 
जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा को पार्टी उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
हालांकि, शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनका ‘जयपुर डायलॉग’ आयोजित करने वाले संगठन से कोई संबंध नहीं है और उन्हें वहां समय-समय पर कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है।
 
प्रतिभा धानोकर चंद्रपुर से उम्मीदवार : कांग्रेस ने रविवार को प्रतिभा धानोरकर को महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया।
 
धानोरकर (38) दिवंगत सुरेश धानोरकर की पत्नी हैं, जो 2019 के आम चुनावों में राज्य से कांग्रेस के एकमात्र विजेता थे। उनका पिछले साल मई में निधन हो गया था।
 
 भाजपा  ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को राज्य के विदर्भ क्षेत्र की इस सीट से मैदान में उतारा है। वह अभी चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रतिभा धानोरकर वर्तमान में जिले के वरोरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
 
चंद्रपुर उन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। अन्य हैं रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया और गढ़चिरौली-चिमूर।
नवीनतम घोषणा के साथ, कांग्रेस ने पहले चरण के चुनाव के लिए सभी पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि भाजपा ने अब तक नितिन गडकरी (नागपुर) और मुनगंटीवार (चंद्रपुर) के नाम घोषित किए हैं। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
BJP List : वरुण गांधी और अश्विनी चौबे का टिकट कटा, कंगना, अरुण गोविल, नवीन जिंदल और सीता सोरेन बने भाजपा उम्मीदवार