अन्नाद्रमुक का घोषणापत्र: परिवारों की महिला मुखियाओं को हर माह 3 हजार रुपए देने का वादा
तमिलनाडु में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव
AIADMK manifesto released : तमिलनाडु में विपक्षी दल अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के मद्देनजर चेन्नई में शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें उन्होंने देशभर में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 3,000 रुपए की वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने का वादा किया है।
महिला मुखियाओं को हर महीने 3,000 रुपए देंगे : पार्टी महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी द्वारा यहां जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि पार्टी केंद्र सरकार से देश में पिछड़े परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 3,000 रुपए की वित्तीय सहायता देने का अनुरोध करेगी।
घोषणापत्र में मुख्यमंत्रियों के परामर्श से राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट' (एनईईटी) के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा, चेन्नई में उच्चतम न्यायालय की पीठ की स्थापना करने सहित 113 आश्वासन दिए गए हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta