• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. ADR report on loksabha election candidate education
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2024 (13:29 IST)

Lok Sabha Elections 2024: हमारे 600 से ज्‍यादा उम्‍मीदवार सिर्फ आठवीं पास, पढ़ाई में ये है नेताओं के हाल?

adr report
ADR report on loksabha election candidate education : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक पार्टियों के कई नेता संसद में बैठेंगे। वे हमारे भविष्‍य की योजनाएं बनाएंगे, उन पर बहस करेंगे। देश के संविधान में इन सांसदों और विधायकों का अहम योगदान होता है। लोकसभा 2024 के नतीजों के बाद कई नेता जीतकर संसद पहुंचेंगे। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इनमें से कितने नेता कहां तक पढ़े लिखे हैं। एडीआर ने ये रिपोर्ट जारी की है। देखिए क्‍या है हमारे उम्‍मीदवारों की एजुकेशन?

एडीआर यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8 हजार 360 उम्मीदवारों में से 8 हजार 337 की शैक्षणिक योग्यता की समीक्षा की है और बताया है कि करीब 121 उम्मीदवारों ने खुद को अनपढ़ घोषित किया है। 359 उम्‍मीदवारों ने कहा है कि उन्होंने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, जबकि 647 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 8वीं कक्षा तक बताया है।

647 उम्मीदवार सिर्फ 8वीं पास: बता दें कि लोकसभा चुनाव का 5वें चरण का मतदान हो चुका है। इसी बीच एडीआर ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लोकसभा चुनाव लड़ रहे 121 उम्मीदवारों ने खुद को अशिक्षित घोषित किया है। वहीं 647 उम्मीदवारों ने बताया कि 8वीं कक्षा तक पास हैं।

121 उम्मीदवार निरक्षर: चौंकाने वाली बात है कि लोकसभा चुनाव लड़ रहे 121 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर यानी अनपढ़ बताया है। इसके साथ ही 359 उम्मीदवारों ने कहा है कि उन्होंने केवल 5वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने जो रिपोर्ट साझा की है, उसके आधार पर यह जानकारी सामने आई है।

1 हजार 303 उम्मीदवार 12वीं पास: इसके साथ ही 1 हजार 303 उम्मीदवार ऐसे हैं जो सिर्फ 12वीं पास हैं। साथ ही 1502 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। वहीं 198 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने डॉक्टरेट की पढ़ाई की है। बता दें कि एडीआर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 की शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण किया है।

कितने पढ़े-लिखे, कितने अनपढ़ : चुनाव के पहले चरण में, 639 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच बताई, जबकि 836 उम्मीदवार स्नातक स्तर या उससे अधिक पढे लिखे हैं। इसके अतिरिक्त, 36 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया, 26 ने निरक्षर और चार ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का खुलासा नहीं किया। दूसरे चरण के दौरान, 533 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित किया, जबकि 574 उम्मीदवारों ने स्नातक या उच्चतर शिक्षा प्राप्त होने की सूचना दी। वहीं 37 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर, आठ ने निरक्षर और तीन ने अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं बताई।

बता दें कि तीसरे चरण में 639 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच बताई, जबकि 591 उम्मीदवारों ने खुद को स्नातक या उच्चतर शिक्षित बताया। इसके अतिरिक्त, 56 सिर्फ साक्षर हैं और 19 निरक्षर हैं। तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का खुलासा नहीं किया। चौथे चरण के लिए, 644 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित किया, जबकि 944 ने स्नातक या उच्चतर बताया। तीस उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर बताया और 26 ने निरक्षर बताया। पांचवें चरण में, 293 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच बताई, जबकि 349 ने खुद को स्नातक या उच्च डिग्री वाला बताया। लगभग 20 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं और पांच निरक्षर हैं। जबकि कई उम्‍मीदवार ऐसे हैं जिन्‍होंने अपनी शिक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
भाषा इनपुट के साथ/ Edited by Navin Rangiyal