• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. 62.20 Percent Voter Turnout Recorded In Fifth Phase Of Lok Sabha Elections 2024
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 23 मई 2024 (20:53 IST)

Lok Sabha Election : 5 वें चरण में 62.20 प्रतिशत वोटिंग, मतदान में महिलाएं नंबर 1

Lok Sabha Election : 5 वें चरण में 62.20 प्रतिशत वोटिंग, मतदान में महिलाएं नंबर 1 - 62.20 Percent  Voter Turnout Recorded In Fifth Phase Of Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Election :  लोकसभा चुनाव के तहत 20 मई को 5वें चरण के लिए कुल 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने गुरुवार को संशोधित आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी। आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक मतदान किया।
 
चुनाव आयोग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक 63 प्रतिशत महिला मतदाताओं की तुलना में 61.48 प्रतिशत पंजीकृत पुरुष मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ था, जहां 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिलाएं और तृतीय लिंग के 5409 मतदाता सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र थे। बिहार, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में मतदान प्रक्रिया में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही।
 
बिहार और झारखंड में पुरुष-महिला मतदान प्रतिशत का अंतर बहुत अधिक था। बिहार में जहां पात्र पुरुष मतदाताओं में से 52.42 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया, वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 61.58 रहा।
 
इसी तरह, झारखंड में 58.08 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, जबकि महिलाओं में मतदान प्रतिशत 68.65 रहा। पश्चिम बंगाल में तृतीय लिंग श्रेणी में पंजीकृत अधिकतम 38.22 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े चुनाव परिणाम के बाद ही उपलब्ध होंगे। डाक मतपत्रों की गिनती और इसे कुल मतदान प्रतिशत में जोड़ा जाएगा। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...