गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. complaint against pradeep mishra
Last Modified: गुरुवार, 23 मई 2024 (10:06 IST)

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक की मांग, क्या है चुनावों से कनेक्शन?

Pradeep mishra
pradeep mishra katha : पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, भाजपा के पक्ष में वोट मांगने का आरोप कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत की है। पार्टी का आरोप है कि प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर वोट देने की अपील की। उन्होंने चुनावों तक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं पर रोक की मांग की। ALSO READ: जयंत सिन्हा का भाजपा को जवाब, मुझसे किसी ने संपर्क तक नहीं किया
 
सिहोर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय को मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम पत्र सौंपा है।
 
उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के परतवाड़ा में एक कथा की थी। जिसके पहले दिन मिश्रा ने इस धार्मिक आयोजन में प्रधानमंत्री और भाजपा का नाम लेकर उनके लिए वोट मांगे थे। यह चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है और संविधान विरोधी है। ALSO READ: निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, क्यों देरी से जारी हो रहा है वोटिंग डेटा?
 
शर्मा ने दावा किया कि इसी कथा में आखिरी दिन 12 मई को अमरावती से भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने भी धर्म के नाम पर वोट मांगे थे और भाषण दिया था। इसके लिए उन्होंने इन दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किए जाने की मांग मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
OBC दर्जा रद्द करने के कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी?