शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Yogi Adityanath on Amethi people
Written By
Last Modified: अमेठी , गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (12:32 IST)

योगी बोले, स्मृति को चुनकर विकास की नई गाथा लिखेगी अमेठी की जनता

योगी बोले, स्मृति को चुनकर विकास की नई गाथा लिखेगी अमेठी की जनता - Yogi Adityanath on Amethi people
अमेठी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि अमेठी की जनता वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए स्मृति ईरानी को चुनेगी और विकास की नई गाथा लिखेगी। 
 
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे विश्वास है कि अमेठी की जनता रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए स्मृति ईरानी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी।'
 
उल्लेखनीय है कि अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रही हैं। इससे पहले योगी के साथ वह रोडशो भी करेंगी।
 
स्मृति ने नामांकन पत्र भरने से पहले अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा-पाठ की और भगवान का आशीर्वाद लिया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चुनावी मुकाबला है। राहुल इस बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
 
योगी ने एक अन्य ट्वीट में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, 'लोकतंत्र के 'महाकुंभ' का आज शुभारंभ है। जैसे आपने सांस्कृतिक महाकुंभ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, वैसे ही इस महाकुंभ में भी जरूर डुबकी लगाएं और एक नए भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
युवा वोटरों को साधने के लिए दिग्विजय का नया प्लान